रविवार, 21 जनवरी 2018

आज भी माँ क़ब्र से लोरी सुनाती है मुझे....नीतू ठाकुर


सो रही है प्यार से मिट्टी की चादर ओढ़कर 
आज भी माँ क़ब्र से लोरी सुनाती है मुझे 

दूर अंबर में  बसेरा है मेरे माँ का मगर 
आज भी वो दिल के कोने में बसाती है मुझे

भूख से बेज़ार होकर जब पुकारा है उसे
भीगी पलकों से निहारे थपथपाती है मुझे 

जब कभी तन्हा हुआ ये दिल ज़माने से खफा 
बन के झोका याद का वो गुदगुदाती है मुझे

जब कभी घायल हुआ और दर्द से चीखा हूँ मै
चूम कर माथे को मरहम वो लगाती है मुझे

जब कभी मायूस करती हैं मुझे नाक़ामियाँ 
ख्वाब में आकर वही धाडस बंधाती है मुझे 

जब कभी आतें हैं तूफान घेरने दिल को मेरे 
लड़ती तूफानों से आँचल में छुपाती है मुझे 

बन के परछाई वो हर पल साथ चलती है मेरे 
अब जुदा कर के दिखा किस्मत मेरी माँ से मुझे 

                           - नीतू ठाकुर 


9 टिप्‍पणियां:

  1. माँ, एक शब्द नही पूरी की पूरी शब्दकोश भी कम होगी इसकी सार्थकता को सिद्ध करने या इसे परिभाषित करने में। माँ इक आयाम है ममता जिसमें रची बसी है। आपकी कोशिश इसी कड़ी में एक सार्थक रचना है। बधाई नीतू जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह.. निशब्द. कहने को कुछ नहीं है नीतू जी

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह ! क्या बात है ! लाजवाब !! बहुत खूब आदरणीया ।

    जवाब देंहटाएं
  4. मां .....निःस्वार्थ प्रेम का इस के आगे कोई शब्द ही नही बना दुनिया में

    जवाब देंहटाएं

शब्दों के प्रेम समर्पण से... नीतू ठाकुर 'विदुषी'

 मैं बांध सका हूँ कब हिय को, उस मोहपाश आकर्षण से। अभिव्यक्त भाव हो जातें है, शब्दों के प्रेम समर्पण से।। कल्पित से मेरे जीवन मे, प्रतिपल तेर...