गुरुवार, 23 जनवरी 2020

श्वास है अवरुद्ध मन से (नवगीत)...नीतू ठाकुर 'विदुषी'

नवगीत नीतू ठाकुर 'विदुषी'
मुखड़ा/पूरक पंक्ति~14/14
अंतरा~14/14

श्वास है अवरुद्ध मन से
बह रही है अश्रु धारा
मिट रहा आँखों का काजल
छोड़ पलकों का किनारा

प्रीत की यह रीत कैसी
जो ह्रदय को पीर देती
चैन छीने जो नयन के 
स्वप्न भी सब छीन लेती

कुछ व्यथित जब सिंधु देखा 
फिर नदी देती सहारा 
श्वास है अवरुद्ध मन से
बह रही है अश्रु धारा

यूँ सुगंधित तन धरा का
देख अंबर झूमता है 
ओस की बूंदे टपकती 
भृंग कलियाँ चूमता है 

देख एकाकी कलानिधि
हँस रहा है शुक्र तारा
श्वास है अवरुद्ध मन से
बह रही है अश्रु धारा

जल रहे हैं दीप बाती
घोर छाया तम घनेरा
सिसकियों में ढूंढता है
गीत कोई आज मेरा

जीत कर है खिन्न ये मन
हार से भी आज हारा
श्वास है अवरुद्ध मन से
बह रही है अश्रु धारा

नीतू ठाकुर 'विदुषी'

2 टिप्‍पणियां:

  1. प्रीत की ये रीत कैसी
    जो हृदय को पीर देतीं

    बेहद प्यारी ,भावपूर्ण रचना ,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं

पहलगाम का किस्सा पूछो : नीतू ठाकुर 'विदुषी'

 पहलगाम का किस्सा पूछो  मेंहदी लगी हथेली से । प्रिय के शव पर अश्रु बहाती  नव परिणीता अकेली से ।। धर्म पूँछकर लज्जित करते  तन पर निर्मम वार क...